छक्को-पंथी
“Drop me at the Metro Station. Main yahan se chali jaungi!”
कुछ ऐसा ही statement था उसका जब मैं शाम ढलने पर उसे घर drop करने जा रहा था. हमने पूरा दिन साथ बिताया था. हांलांकि वो एक weekday था, पर मौसम बहुत अच्छा था और उसने मुझे surprise देने के लिए अपने ऑफिस से “ख़ास मेरे लिए ” ऑफ लिया था. आसमान बादलों से घिरा था और ठंडी हवाएं बह रही थी . वैसे भी 2010 का monsoon season कई love-birds के liye surprise-halt था. Movie...lunch...romantic chats...window shopping...& bike ride! It was 6 PM now and she turned in to Cinderella to rush back to her home. “ Plz समझा करो , मुझे घर जाना है ... Late हो रहा है. फिर मिलूंगी न जल्दी ! पक्का प्रोमिस !” and all stuff.
Till the time we reached Vaishali Market (Ghaziabad), it started raining heavily. And we both were drenched in the rain! कोई shade ढूंढना और कहीं रुकना was not a solution then. I suggested, “ Let’s do one thing, मेरे घर चलो . वहां change कर लेना . मेरे कपडे अगर loose भी हुए तो मेरे भाई के पहन लेना. और बारिश रुकने पर मैं तुमहे drop कर दूंगा .” But I got a quick reply – “ अच्छा !! और मैं घर पर क्या कहूँगी ? ऑफिस गयी थी, तो ये किसके कपडे pehen के आई हूँ ?? पागल !”
अब सीधे drive करने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं था. We were at Anand Vihar now, which is Delhi-UP border. “Drop me at the Metro Station. Main yahan se chali jaungi!” अब आप समझे–येstatement प्यार से नहीं, बल्कि गुस्से और irritation में आया था. पर मैंने अनसुना कर दिया . मैं नहीं चाहता था की वो पूरी भीगी हुई तमाम लोगों के सामने मेट्रो में जाए और लोग उसे घूर – घूर के देखें . आखिर boyfriend हूँ, possessive होना तो बनता है ना? मैंने जिद्द की, के घर के पास drop कर दूंगा. बेहेस शुरू हो चुकी थी.
हम Patparganj तक ही पहुँच पाए थे की बारिश और तेज़ हो गयी . आगे कई kilometres लम्बा traffic jam, रोड पर 2 ft. ऊपर तक भरा हुआ पानी और उसपे मूसलाधार बारिश. और जैसा की होना था , ठंडे मौसम में भी madam के दिमाग का पारा हाई हो चुक्का था. गुस्सा उबलता नज़र आ रहा था. भरी रोड पर, सैकड़ों लोगों के बीच मुझे डांट पड़ना शुरू हो चुकी थी . “समझ में नहीं आती बात एक बार में!! मैंने कहा था मुझे मेट्रो स्टेशन पे ड्रॉप कर दो . पर इन्हें हीरो बनने की पड़ी है . बस अपनी ही चलानी होती है. दूसरे की प्रॉब्लम नज़र नहीं आती! Blah blah blah!!”
Just imagine, क्या scene था – आसमान से बारिश, मेरे दोनों पैर पानी में डूबे , शरीर में भयंकर ठण्ड लगना शुरू और उसपे madam का आग -बबूला होना! आस -पास वाले कई लोगों की bike के engines जवाब दे चुके थे. Thank God, मेरी Pulsar ने उस दिन धोखा नहीं दिया !! टाइम करीब 7:30 pm हो chukka tha. उस गुस्से से madam के पिता श्री भी नहीं बच पाए. गलत टाइम पे फ़ोन कर बैठे . बडे प्यार से बोले , “बेटा जी , कहाँ हो? मौसम बड़ा ख़राब है. आपको लेने आयें ? ” पहले तो मैडम जी ने भी प्यार से बहाना मारा के किसी press conference में गयी थी, बारिश और traffic jam में फंस गयी हूँ . निकल के फ़ोन करती हूँ. पर जब पिता जी को साफ़ साफ़ सुनाई नहीं दिया और उन्होंने 2-3 बार अपना सवाल दोहराया तो वो भी उस गुस्से का शिकार हो गए .
रास्ता थोडा खुलते ही मैंने मेन रोड की बजाय पतली पतली गलियों से bike निकालना उचित समझा और मैडम को Kashmere Gate Metro Station ड्रॉप करने का फैसला किया . पूरे रास्ते उन्हें मनाता रहा – “ Betu , आपसे प्यार करता हूँ इसीलिए ख़राब मौसम में अकेले नहीं भेजना चाहता था. Nona, please समझा करो . मेरी वजह से late हो गयी. माफ़ कर दो न please! ” पर पलट के गुस्सा ही मिला – “क्या प्यार प्यार. कुछ प्यार व्यार नहीं होता . जब भी तुम अपनी तरह से drop करने की कोशिश करते हो, हमेशा कुछ न कुछ गड़बड़ होती ही है. पता नहीं कहाँ fans गयी मैं तो!”
Patparganj की उस बारिश और रोड पर water-logging की problem ने Preet Vihar, Laxmi Nagar, ITO Bridge और Rajghat तक हमारा पीछा नहीं छोड़ा . पूरे रास्ते हम भीगते रहे . और ज्यादा देर पैर पानी में रहने की वजह से मुझे ठण्ड लगना शुरू हो चुकी थी. Body pain भी हो चला था. जैसे तैसे 9:30 PM पर मैंने अपनी NONA को Kashmere Gate drop किया. गुस्से में थी. मैंने सिर्फ इतना कहा की, “Nona, I am sorry but I love you! ” बस, गुस्सा गायब . एक मुस्कराहट आई चेहेरे पर और एक अजीब सा नया शब्द निकला उसके मुंह से – “छक्को -पंथी ”(छक्के यानी किन्नर द्वारा की जाने वाली नौटंकी ...he he he). हाँ , ये comment मेरी इस हरकत पर ही था पर अब नाराजगी नहीं थी. 10 PM तक वो अपने घर पर थी. हमने रात में काफी देर तक फ़ोन पर बात की. उसने admit किया की tensed होने के बावजूद उसने उस बारिश को काफी एन्जॉय किया. आज भी वो दिन याद करके बहुत हंसती है. दोबारा वैसी ही बारिश में भीगना भी चाहती है. पर...अब मैं उसे Metro Station ही drop करता हूँ! मैं वोह छक्को-पंथी दोबारा नहीं करना चाहता! हहहह्हहाह :) :)